IPL 2021: Hardik Pandya shares video, thanks IPL for realising his dreams| वनइंडिया हिंदी

2021-02-18 15

With hours to go for the big payday of the Indian cricket in IPL auction, Hardik Pandya turned all emotion while reminding fans of the dream he and his brother saw of playing together for India and their domestic side Baroda and how IPL auctions played an important role in realising his dreams.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के ऑक्शन से पहले एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके क्रिकेटिंग करियर का शानदार सफर आप देख सकते हैं। हार्दिक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका एक सालों पुराने इंटरव्यू की क्लिप भी है, जिसमें वह एकदम बच्चे नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरा भी सपना है कि जिस तरह से इरफान पठान और यूसुफ पठान बड़ौदा और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं, वैसे ही मैं और क्रुणाल भी बड़ौदा और इंडिया के लिए खेलें।

#IPL2021 #HardikPandya #Video